पश्चिम बंगाल में सोमवार को 7वें चरण की वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ बंगाल ही चुनाव का प्रचार भी थम गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई है. हालांकि, ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. चुनाव आयोग ने बताया कि 7वें चरण की 34 सीटों के लिए 11,376 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इनमें से 5,982 पोलिंग बूथ यानी 52.58% की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी भी की गई.
चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में अब तक हुए चुनाव में 7वें चरण में सबसे कम वोटिंग हुई है. हालांकि, ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है और इसमें बदलाव हो सकते हैं. फिर भी अगर अभी तक के ही आंकड़ों को देखें, तो ये अब तक की सबसे कम वोटिंग है. आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 84.63%, दूसरे चरण में 86.11%, तीसरे चरण में 84.61%, चौथे चरण में 79.90%, पांचवें चरण में 82.49% और छठे चरण में 82% वोटिंग हुई थी. जबकि, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग दर्ज हुई है.
चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 7 चरण में बंगाल में रिकॉर्ड 332.94 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. जबकि, 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने 44.33 करोड़ रुपए ही बरामद किए गए थे. इस हिसाब से इस बार अब तक बंगाल से चुनाव आयोग ने पिछले चुनाव की तुलना में 751% से ज्यादा रकम बरामद कर ली है. हालांकि, इनमें से 53.48 करोड़ रुपए ही नकद बरामद हुए हैं. बाकी रकम ड्रग्स, शराब या दूसरे रूप में बरामद की गई है. जैसे 7वें चरण तक आयोग ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब बरामद की है.
7वें चरण की वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग ने बैलीगंज विधानसभा सीट पर 15 जिंदा बम बरामद किए हैं. जबकि, हुगली जूट मिल कॉलोनी से 19 क्रूड बम जब्त किए गए. इसके अलावा आयोग ने मालदा जिले से दो उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.
बंगाल में अब 29 अप्रैल को आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.