scorecardresearch
 

बंगाल: कोरोना संक्रमित होने के बाद भी रंतिदेव सेनगुप्ता पर प्रचार करने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत

जिला स्वास्थ्य कार्यालय की ओर से 4 अप्रैल को रंतिदेव का स्वाब एकत्र किया गया. उसी दिन, लगभग साढ़े तीन बजे स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था. जब 6 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट आई तो रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गये. 

Advertisement
X
रंतिदेव सेनगुप्ता के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत (तस्वीर- Twitter)
रंतिदेव सेनगुप्ता के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत (तस्वीर- Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदिता चौधरी  के चुनाव एजेंट ने की चुनाव आयोग से शिकायत
  • रंतिदेव सेनगुप्ता ने कोरोना संक्रमित होने के आरोप को किया खारिज

दक्षिण हावड़ा के बीजेपी उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना संक्रमित हो गये है. इसके बावजूद, वह घर में ना रहकर प्रचार में व्यस्त थे. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार नंदिता चौधरी ने चुनाव आयोग से इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हालांकि रंतिदेव ने कोरोना संक्रमित होने से इनकार किया है.

गौरतलब है कि 6 अप्रैल को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डुमुरजला स्टेडियम ग्राउंड में सभा थी. प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, उस सभा से पहले, 4 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य कार्यालय की ओर से रंतिदेव का स्वाब एकत्र किया गया. उसी दिन, लगभग साढ़े तीन बजे स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था. जब 6 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट आई तो रंतिदेव सेनगुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गये. 

आरोप है कि इसके बावजूद, उन्होंने हर दिन जुलूस-सभा, रोड शो और डोर-टू-डोर प्रचार किया. यहां तक कि भाजपा के नेताओं और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी उन्होंने रोड शो किया. लेकिन जब उसके बारे में पूछा गया, तो उसने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया. एक सबूत के तौर पर, उन्होंने एक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भेजी जहां बहुत सारी विसंगतियों को देखा जा सकता है. वहीं जिला प्रशासन के मुताबिक, डुमुरजला क्षेत्र से स्वाब एकत्र की गई रिपोर्ट बिल्कुल सही थी.

Advertisement

इधर, नंदिता चौधरी  के चुनाव एजेंट ने तृणमूल कांग्रेस के दक्षिण हावड़ा सेंटर के चुनाव आयोग को शिकायत दायर की. उनके चुनावी एजेंट देवाशिष बंदोपाध्याय ने कहा कि जिस तरह से एकबार फिर कोरोना घातक रूप से बढ़ रहा है, ऐसे में रंतिदेव को राजनीतिक अभियान में भाग नहीं लेना चाहिए था. उन्होंने शिकायत की कि इससे उस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में वृद्धि होगी. 

इस मामले में हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन अरुप रॉय ने कहा कि रंतिदेव सेनगुप्ता को अपने घर में आइसोलेशन में होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह गलत है और इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अरूप रॉय ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस बीच, रंतिदेव सेनगुप्ता ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें कोरोना नहीं हुआ है. अगर जांच करानी हो तो टीम को लेकर आएं और जांच करवा ले.


 

Advertisement
Advertisement