scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव पर कोरोना का असर, हाइब्रिड मॉडल से होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में. आमतौर पर उनके कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाती है. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कार्यक्रम के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं.  

Advertisement
X
पीएम मोदी 23 अप्रैल को चुनावी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित (फाइल फोटो)
पीएम मोदी 23 अप्रैल को चुनावी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में चुनावी कार्यक्रमों पर कोरोना का असर
  • 23 अप्रैल को पीेएम मोदी के चार कार्यक्रम
  • अमित मालवीय ने बताया वर्चुअल होगा कार्यक्रम

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी प्रचार का तरीका बदल दिया है. बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में. आमतौर पर उनके कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो जाती है. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए कार्यक्रम के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किए गए हैं.  

उन्होंने कहा कि अब भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में उतने ही लोगों की उपस्थिति होगी लेकिन वो हाइब्रिड मॉडल के जरिए होगा. पीएम मोदी एक ही जगह पर होंगे. जो वहां पहुंचेंगे वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. इस तरह के कार्यक्रम वहां से सटे हुए विधानसभा क्षेत्र, मंडल और बूथ स्तर पर भी होगा. 

हमलोग वहां पर भी पब्लिक मीटिंग दिखाने का प्रबंध करेंगे. हर जगह असल इवेंट वेन्यू पर फिजीकली उपस्थित होने के बजाय अलग अलग जगहों पर प्रोगाम बीम सुनिश्चित करेंगे.  

23 अप्रैल को 56 जगहों पर ये प्रोगाम दिखाए जाएंगे. पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. बीजेपी के लिए यह सब नया नहीं है. हमने बिहार चुनाव के दौरान भी सफलतापूर्वक ऐसा किया था.  

इधर, चुनाव आयोग ने भी नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके मुताबिक अब वोटिंग के 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी. मसलन 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 23 तारीख को ही बंद हो जाएगा. अभी तक चुनाव आयोग ने वोटिंग के 24 घंटे पहले प्रचार करने पर रोक लगा रखी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement