पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में आर-पार की जंग जारी है. बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना नामांकन कर रही हैं और उससे पहले उन्होंने शिव मंदिर में पूजा की. ममता बनर्जी के इस हिन्दू कार्ड को भारतीय जनता पार्टी ने एक चुनावी स्टंट करार दिया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ममता दीदी और राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं. यह सालों भर तुष्टीकरण करते हैं और चुनाव के समय जनता और मोदी जी के दबाव में मंदिर पहुंच जाते हैं.
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ता हाथ लगते ही इनके द्वारा दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. बंगाल में लोगों को दुर्गा पूजा करने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 10, 2021
अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद ।
वाह मोदी जी वाह। pic.twitter.com/9jHILP319v
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पहले नंदीग्राम के बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी को घेरा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता राज में हिंदू सुरक्षित नहीं रह पाएगा.
कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी को घेरा
बीजेपी और टीएमसी की इस जंग में कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे से ही लड़ रही हैं और बंगाल की जनता की बात कोई नहीं कर रहा है. अधीर रंजन बोले कि ममता बनर्जी खुद को ब्राह्मण साबित करने में लगी हैं, बीजेपी की बंगाल में एंट्री के बाद ममता का रुख ही बदल गया है.
ममता की बीजेपी को ललकार- मैं हिन्दू ब्राह्मण हूं
बीजेपी की ओर से लगातार ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है. लेकिन ममता बनर्जी बीजेपी पर अब तीखे तेवर में पलटवार कर रही हैं. बीते दिन भी ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मंच से ‘चंडी पाठ’ किया.
इसी मंच से ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी मेरे साथ हिंदुत्व कार्ड ना खेले, मैं हिन्दू ब्राह्मण महिला हूं. मैं घर से बाहर निकलने से पहले ही चंडी पाठ करती हूं. जो लोग आज राजस्थान, गुजरात से आ रहे हैं वो ही असली आउटसाइडर हैं.
गौरतलब है कि बंगाल की चुनावी जंग में पहले ही जय श्री राम के नारे पर भाजपा और टीएमसी में बवाल हो रहा है. बीजेपी की ओर से ममता बनर्जी को रामद्रोही करार दिया जा रहा है.