पश्चिम बंगाल में चुनावी सीजन आ गया है, लिहाजा राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई हैं. जोड़-तोड़, दबाव, दलबदल की चुनावी परंपरा भी बंगाल चुनाव से पहले जोर पकड़ने लगी है. खासकर, सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में विरोध के स्वर काफी बुलंद हो रहे हैं. ऐसे ही एक नेता हैं जितेंद्र तिवारी, जिन्होंने अपनी सरकार के मंत्री को पत्र लिखकर ही विकास के मुद्दे पर घेरा है. अब इस विधायक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी.
पांडेश्वर विधानसभा सीट से टीएमसपी विधायक जितेंद्र तिवारी की ममता बनर्जी से मुलाकात 18 दिसंबर को होगी. क्योंकि फिलहाल ममता बनर्जी उत्तरी बंगाल के दौरे पर हैं. 18 को जब ममता कोलकाता लौटेंगी तो उसी दिन जितेंद्र तिवारी से उनकी मुलाकात होगी.
ये मुलाकात काफी अहम इसलिए होगी क्योंकि जितेंद्र तिवारी का जो लेटर हाल ही में सामने आया है वो ममता सरकार पर ही सवाल खड़े करने वाला है. जितेंद्र तिवारी ने ये लेटर सरकार के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम को लिखा था. इस लेटर में जितेंद्र तिवारी ने शिकायत की है कि आसनसोल और दुर्गापुर इलाके का विकास नहीं किया जा रहा है, उसकी अनदेखी हो रही है. तिवारी ने ये भी शिकायत की है कि केंद्र सरकार के फंड का पूरा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को वादे के मुताबिक स्मार्ट सिटी भी नहीं बनाया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
इस तरह की तमाम विकास से जुड़ी शिकायतों वाला पत्र टीएमसी विधायक जितेंद्र तिवारी अपनी सरकार के मंत्री को भेज चुके हैं. ये लेटर सामने आने के बाद राज्य की सियासत में काफी हलचल पैदा हो गई है. क्योंकि पहले ही पार्टी के कई नेता असंतोष का इजहार करते हुए पाला बदल चुके हैं. ऐसे में जितेंद्र तिवारी से सामने बातचीत की जाएगी. हालांकि, पहले कार्यक्रम ये था कि शहरी विकास मंत्री 16 दिसंबर को विधायक से मिलेंगे लेकिन अब तय ये हुआ है कि खुद मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जितेंद्र तिवारी को सामने बैठाकर बात करेंगी.