पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग के बीच तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज पूर्वी मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
मिदनापुर में एक रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.
ममता बनर्जी ने कहा कि दिन गुजरने के साथ ही बीजेपी को अहसास हो रहा है कि वो बहुत बुरी तरीके से हारने वाली है तो वे भड़का रहे हैं जबकि गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार पैसे बांट रहे हैं.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के उम्मीदवार धन का सहारा ले रहे हैं और वे लोगों में पैसा बांट रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे (बीजेपी) सरकारी धन का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे उन्होंने BSNL जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को बेंचकर जुटाया है.
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर महिला विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनके घरों से महिलाएं नहीं निकल सकती हैं.
चुनाव आयोगी पहुंची टीएमसी
इस बीच, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और काकोली घोष दस्तीदार कोलकाता में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दस्तीदार ने कहा कि "आपराधिक रिकॉर्ड वाले कई लोग नंदीग्राम, भगवानपुर और हरिपुर में रह रहे हैं जो निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं. मतदाताओं को डराया और धमकाया जा रहा है. चुनाव आयोग को मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."