scorecardresearch
 

नंदीग्राम में मतदान आज, ममता बनर्जी ने हावड़ा में उछाली फुटबॉल

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग होने वाली है. इस दौरान नंदीग्राम में भी मतदान होंगे जहां ममता बनर्जी मैदान में हैं और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान से पहले ममता बनर्जी ने हावड़ा में भीड़ में फुटबॉल फेंक दिया.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने भीड़ की तरफ उछाली फुटबॉल (फोटो-ANI)
ममता बनर्जी ने भीड़ की तरफ उछाली फुटबॉल (फोटो-ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है ममता बनर्जी
  • हावड़ा में रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना
  • ममता ने लोगों से वोट डालने की अपील की
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग होने वाली. इस दौरान नंदीग्राम में भी मतदान होंगे जहां ममता बनर्जी मैदान में हैं और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान से पहले ममता बनर्जी ने हावड़ा में भीड़ में फुटबॉल फेंक दिया.  
 
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब कभी आप लोगों को परेशानी महसूस हो, हम (TMC) आपके लिए खड़ा हैं. चिंता न करें और अपना वोट डालना न भूलें. हर साल हमने 5 सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मुहैया कराई है. इन पांच वर्षों में हमने लघु उद्योग के जरिये एक करोड़ 50 लाख जॉब मुहैया कराए हैं.

इससे पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से गुंडे आए हैं. उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं.

बता दें है कि सभी की नजरे नंदीग्राम पर टिकी हैं जहां पर गुरुवार को मतदान होगा. यहां पर ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से है.

 

Advertisement
Advertisement