scorecardresearch
 

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी TMC में शामिल, अशोक डिंडा ने थामा बीजेपी का दामन

इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी हमें सांप्रदायिकता के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि ममता बनर्जी सेकुलर रास्ते पर आगे जा रही हैं.

Advertisement
X
हुगली में ममता बनर्जी के साथ मनोज तिवारी व अन्य लोग
हुगली में ममता बनर्जी के साथ मनोज तिवारी व अन्य लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं बल्लेबाज मनोज तिवारी
  • टीएमसी में आते ही बीजेपी पर लगाया बांटने का आरोप

पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई में चेहरों पर दमकर दांव खेला जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे मनोज तिवारी ने भी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. मनोज तिवारी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. डिंडा बुधवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. उन्होंने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.  

इधर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली के डनलप ग्राउंड में रैली की. इसी रैली में मनोज तिवारी का उन्होंने टीएमसी में स्वागत किया. वहीं, क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए मनोज तिवारी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. 

मनोज तिवारी ने कहा कि मैं एक क्रिकेटर हूं जिसने भारत का झंडा उठाया और मुझे जो प्यार मिला वो हिंदू या मुस्लिम से नहीं, बल्कि भारतीयों का था. तिवारी ने कहा कि बीजेपी हमें सांप्रदायिकता के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि ममता बनर्जी सेकुलर रास्ते पर आगे जा रही हैं. 

बता दें कि मनोज तिवारी का जन्म बंगाल के हावड़ा जिले में हुआ था. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बंगाल के लिए उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. 2008 में मनोज तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. जबकि 2011 में भारत की टी-20 टीम में जगह मिली थी. मनोज तिवारी का टीम इंडिया का सफर बहुत लंबा नहीं रहा है लेकिन आईपीएल में उन्होंने काफी नाम कमाया है. 

Advertisement
एक्ट्रेस सायानी घोष

एक्ट्रेस-एक्टर भी टीएमसी में आए 

हुगली के मंच पर आज मनोज तिवारी के अलावा कुछ एक्ट्रेस, एक्टर और प्रोड्यूसर भी ममता बनर्जी की पार्टी का झंडा थामे नजर आए. एक्ट्रेस सायानी घोष, जून मालिया, प्रोड्यूसर राज चक्रवर्ती और एक्टर कंचन मलिक ने भी ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी का झंडा उठाया. 

अपने ट्वीट से विवादों में रहने वाली सायानी घोष ने इस मौके पर कहा कि हम महिलाओं की रक्षा करेंगे और अपनी संस्कृति को बचाएंगे, चुनाव से पहले बंगाल किसी की इच्छा नहीं बन सकता. 


 

Advertisement
Advertisement