पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव को लेकर बड़े नेताओं की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, तो वहीं बीजेपी अब यहां सोनार बांग्ला अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
लोखो सोनार बांग्ला अभियान में पश्चिम बंगाल के नागरिकों की सीधे हिस्सेदारी होगी. इस तरह दो करोड़ सुझाव इकट्ठे किए जाएंगे, जिनका उपयोग बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना घोषणापत्र तैयार करने में करेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पर एक एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.
बताया गया है कि इस अभियान के लिए सुझाव एकत्र करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल होगा. हर विधानसभा क्षेत्र में एक एलईडी रथ चलाया जाएगा. इस तरह कुल 294 एलईडी रथ होंगे. हर रथ में एक डिब्बा होगा, जिसमें लोग लिखित सुझाव डाल सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल या टैबलेट के जरिए भी लोगों के सुझाव जमा होंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में सौ बॉक्स रखे जाएंगे, जिनमें लोग सुझाव डाल सकते हैं. पूरे प्रदेश में तीस हजार डिब्बे रखने का ऐलान किया गया है.
वहीं इस अभियान में लोगों के सुझाव लेने के लिए बीजेपी ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है. इन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर लोग अपने सुझाव और सुनहरे बंगाल के लिए अपनी आकांक्षाएं दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा व्हाटेसऐप और एसएमएस के जरिए भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं. सुझाव देने के लिए बीजेपी द्वारा ईमेल और एक बेवसाइट का लिंक भी जारी किया है. इसके अलावा बीजेपी अलग-अलग समुदायों की बैठक भी करने जा रही है. इसमें भी लोगों से सुझाव लिए जाएंगे.