scorecardresearch
 

बंगाल चुनाव: मालदा से BJP उम्मीदवार गोपाल चंद्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बीजेपी उम्मीदवार को रविवार रात उस वक्त गोली मारी गई, जब वह चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. वह मालदा के शाहपुर में कैपेंन कर रहे थे. दावा किया गया कि इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी.  

Advertisement
X
मालदा से BJP उम्मीदवार पर फायरिंग
मालदा से BJP उम्मीदवार पर फायरिंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मालदा से BJP उम्मीदवार पर फायरिंग
  • गोपाल चंद्र को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
  • मालदा के शाहपुर में कैंपेन कर रहे थे BJP नेता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा को गोली मारी गई. पार्टी ने दावा किया कि रविवार को गोपाल चंद्र साहा पर फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गए. साहा मालदा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. 

बीजेपी उम्मीदवार को रविवार रात उस वक्त गोली मारी गई, जब वह चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. वह मालदा के शाहपुर में कैपेंन कर लौट रहे थे. दावा किया गया कि इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनपर फायरिंग कर दी.  

बताया जा रहा है कि साहा के गले में गोली लगी है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो फुटेज में गोपाल साहा मालदा मेडिकल कॉलेज में दिखाई दे रहे हैं. 

बता दें कि बंगाल में 5 चरणों की वोटिंग हो चुकी है. 22 अप्रैल को 6वें चरण के लिए मतदान होना है. बंगाल में कुल 8 चरणों में मतदान होगा. पांचवें चरण में छिटपुट हिंसा के बीच 78% से अधिक मतदान हुआ था. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बंगाल में किसी उम्मीदवार या नेता पर हमला हुआ हो. इससे पहले टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर भी हमले हो चुके हैं. 

Advertisement

मालूम हो कि कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण के तहत वोट डाले गए. बंगाल में 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. पांचवें चरण में भी जमकर मतदान हुआ. शाम 7 बजे तक 78.36 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई. 

इनपुट- मिल्टन पॉल 

Advertisement
Advertisement