बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सीनियर नेता और सांसद दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. त्रिवेदी ने राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान इस्तीफा देने की बात कही. दिनेश त्रिवेदी के टीएमसी छोड़ने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी पार्टी उनका स्वागत करने के लिए तैयार है.
विजयवर्गीय ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. टीएमसी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, ऐसा उसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विजयवर्गीय ने कहा कि TMC के दिनेश त्रिवेदी अच्छे राजनेता हैं और मेरी उनसे मित्रता है. पार्टी में शामिल होने को लेकर हाईकमान तय करेगा.
इससे पहले विजयवर्गीय ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिनेश जी ने पहले ही देरी कर दी है, क्योंकि मुझसे एक साल पहले ही बात हुई थी, कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी से इस्तीफा दे देगा, फिलहाल दिनेश जी ने बीजेपी में शामिल होने के लिए अभी तक बात नहीं की है.' हालांकि, खुद त्रिवेदी अभी बीजेपी में शामिल होने की बात को न तो स्वीकार कर रहे हैं और न ही इनकार कर रहे हैं.
इस्तीफे के ऐलान के बाद आजतक से बातचीत में दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और हमारे यहां इतना कठोर, इतना कड़वाहट, इतना बंगाल में हिंसा, तो हम यहां बैठकर किस तरह से अपनी आत्मा से समझौता कर सकते हैं.'
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा, 'हम तो अभी अपने आपमें शामिल हैं, अपनी अंतरात्मा में शामिल हैं.' उन्होंने कहा कि अब बस औपचारिकता बाकी है, मैंने राज्यसभा के सभापति को इस्तीफा दे दिया है. चुनाव में ममताजी पर क्या असर पड़ेगा, यह मुझे नहीं पता, लेकिन बंगाल में हिंसा नहीं होनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, दिनेश त्रिवेदी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.