scorecardresearch
 

बंगाल: BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 17 मार्च को, बचे हुए उम्मीदवरों के नाम पर होगी चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम को होगी. उससे पहले सुबह 11 बजे बंंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी.

Advertisement
X
बंगाल चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर होगी बैठक. (फाइल फोटो)
बंगाल चुनाव में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर होगी बैठक. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुधवार शाम बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
  • सुबह बंगाल बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक
  • बचे हुए उम्मीदवरों के नाम पर होगी चर्चा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए बीजेपी पहले ही लिस्ट जारी कर चुकी है. अब बचे हुए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

चुनाव में उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट पर चर्चा के लिए बंगाल बीजेपी के सीनियर नेता आज रात दिल्ली आ रहे हैं. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम को होगी. उससे पहले सुबह 11 बजे बंंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होगी.

बीजेपी ने हाल ही में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए 63 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. तीसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया था कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने मैदान में उतारे चार सांसद

बंगाल चुनाव में बीजेपी ने कुल 4 सांसदों को मैदान में उतारा है. वहीं, एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से टिकट दिया गया है. सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी. अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम दिखे थे.

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं.   

 

Advertisement
Advertisement