
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. टीएमसी ने यशवंत सिन्हा को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री को नेशनल वर्किंग कमेटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया है.

आपको बता दें कि 13 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे यशवंत सिन्हा ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
टीएमसी में शामिल होते ही भाजपा पर बरसे
यशवंत सिन्हा लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं, ऐसे में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री के अनुसार, बंगाल का चुनाव पूरे देश में एक बड़ा संदेश भेजेगा और ऐसे में यहां पर भाजपा की हार जरूरी है.
यशवंत सिन्हा के मुताबिक, वह टीएमसी का हिस्सा बनकर बंगाल चुनाव में पार्टी की मदद करना चाहते हैं. ताकि भाजपा को हराया जा सके. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी को लगी चोट को एक सुनोयिजत हमला भी करार दिया था.
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने काफी वक्त पहले दलगत राजनीति से संन्यास ले लिया था, हालांकि इस दौरान वह लगातार कई पार्टियों के मंचों पर शरीक होते रहे और भारतीय जनता पार्टी की मुखालफत करते रहे. लेकिन अब उन्होंने फिर एक बार दलगत राजनीति में हिस्सा लिया और सक्रिय रूप से चुनावी जंग में शामिल हुए हैं.