पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के उपायुक्त डॉ. सुदीप जैन बंगाल चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
गुरुवार को सुदीप जैन ने बंगाल के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, कोरोना संकट और चुनावी तैयारियों पर मंथन किया था. अब इस रिपोर्ट के बाद पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों के ऐलान का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा.
निर्वाचन आयोग में उप आयुक्त और पश्चिम बंगाल के प्रभारी डॉ. सुदीप जैन ने कोलकाता में गुरुवार को पूरे दिन पश्चिम बंगाल में कोरोना, राजनीतिक तनाव, सुरक्षा व एहतियाती उपायों को लेकर राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें कीं.
राज्य के पुलिस महानिदेशक, सभी संभाग के आयुक्तों यानी डिविजनल कमिश्नर, सभी आंचलिक पुलिस महानिरीक्षक यानी आईजी, डीएम और एसपी के साथ हुई बैठकों में ताजा हालत की जानकारी ली और तदनुसार निर्देश भी दिए.
EC ने जताई थी चिंता!
आपको बता दें कि पिछले महीने राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई थी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक में भी कहा था कि वो वर्तमान कानून व्यवस्था से कतई संतुष्ट नहीं हैं.
तब राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने उनको आश्वस्त किया था कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करने की व्यवस्था चाक-चौबंद होगी. उसमें केंद्रीय सुरक्षा बल अपनी भूमिका निभाएंगे. राज्य पुलिस को निर्वाचन केंद्रों से दूर रखते हुए शहर, गांव और कस्बों की सुरक्षा में लगाया जाएगा.