scorecardresearch
 

दिलीप घोष बोले- बंगाल को अपनी संपत्ति समझती हैं ममता बनर्जी, अमर्त्य सेन को भी घेरा

बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने जमीन विवाद को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अमर्त्य सेन द्वारा की गई टिप्पणी पर भी जवाब दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता दिलीप घोष
बीजेपी नेता दिलीप घोष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में जारी है बयानबाजी का दौर
  • बीजेपी नेता दिलीप घोष ने ममता को घेरा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर बंगाल सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही बीजेपी नेता ने अमर्त्य सेन को भी निशाने पर लिया. 

अमर्त्य सेन द्वारा लव जिहाद कानून पर की गई टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष ने पलटवार किया. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट नहीं करना चाहता, उन्होंने तीन शादी की और अलग-अलग धर्मों में की. ऐसे में वो इसपर टिप्पणी ना करें. 

बीजेपी नेता ने कहा कि जब बंगाल में कई संकट आए, तो वो देश छोड़कर भाग गए थे. बुद्धिजीवी अमर्त्य सेन से जुड़े जमीन विवाद पर भी दिलीप घोष ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे की मदद करने में जुटे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

दिलीप घोष ने IPS ट्रांसफर के मसले पर कहा कि ये राज्य और केंद्र के बीच का मसला है. अगर किसी अधिकारी को केंद्र ने बुलाया है, तो उन्हें आज या कल में जाना ही होगा. अगर राज्य सरकार को लगता है कि वो उन्हें बचा लेंगे, तो गलत है. 

Advertisement

विश्वाभारती के मसले पर दिलीप घोष ने ममता सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को अपनी संपत्ति समझती हैं. यही कारण है कि वो अपनी मर्जी के अनुसार ज़मीन बांट रही हैं. विश्वाभारती यूनिवर्सिटी में भी वो माफिया राज नहीं रोक पा रही हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीति से अलग होकर देखना चाहिए.

आपको बता दें कि अमर्त्य सेन पर विश्वाभारती यूनिवर्सिटी की ज़मीन पर कब्जे का आरोप है, लेकिन इस विवाद के बीच ममता बनर्जी ने उनका समर्थन किया है. दूसरी ओर उन्होंने देश के माहौल पर टिप्पणी भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में विचार रखने की आजादी कम हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement