पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार की मौत हो गई. जंगीपुर सीट से RSP उम्मीदवार प्रदीप नंदी (Pradeep Nandi) ने शुक्रवार को कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया.
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले ही प्रदीप नंदी को मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह जंगीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे.
मालूम हो कि कोरोना की चपेट में आकर इससे पहले एक और प्रत्याशी ने अपनी जान गंवा दी थी. मुर्शिदाबाद की ही समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था.
दोनों उम्मीदवार की मौत ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में चार चरण के चुनाव होने बाकी हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 6910 नए मामले आए और 26 लोगों की मौत हो गई.
इस बीच चुनावों के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. आयोग ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने को कहा गया. इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है.