scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Election: 7वें चरण में 75.06% वोटिंग, अब तक के चुनाव में सबसे कम

aajtak.in | 27 अप्रैल 2021, 3:17 PM IST

पश्चिम बंगाल में सोमवार को 7वें चरण की वोटिंग पूरी हो गई. इसी के साथ बंगाल ही चुनाव का प्रचार भी थम गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग हुई है. हालांकि, ये आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. चुनाव आयोग ने बताया कि 7वें चरण की 34 सीटों के लिए 11,376 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे और सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इनमें से 5,982 पोलिंग बूथ यानी 52.58% की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी भी की गई.

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग जारी पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग जारी
3:17 PM (4 वर्ष पहले)

34 सीटों पर 75.06% वोटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में अब तक हुए चुनाव में 7वें चरण में सबसे कम वोटिंग हुई है. हालांकि, ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है और इसमें बदलाव हो सकते हैं. फिर भी अगर अभी तक के ही आंकड़ों को देखें, तो ये अब तक की सबसे कम वोटिंग है. आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 84.63%, दूसरे चरण में 86.11%, तीसरे चरण में 84.61%, चौथे चरण में 79.90%, पांचवें चरण में 82.49% और छठे चरण में 82% वोटिंग हुई थी. जबकि, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग दर्ज हुई है.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

CRPF ने हमारे कार्यकर्ता को पीटा- TMC

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टीएमसी ने सीआरपीएफ पर अपने कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले के पनदाबेस्वर सीट के बूथ नंबर 217 पर सीआरपीएफ ने टीएमसी कार्यकर्ता की पिटाई की और उसे बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.

11:48 AM (4 वर्ष पहले)

11 बजे तक 37.72% वोटिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बंगाल में 11 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 फीसदी, मालदा में 40.15 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 42.43 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 27.56 फीसदी और पश्चिम बर्दवान में 34.17 फीसदी मतदान हुआ है.

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

नुसरत ने चुनाव आयोग पर बोला हमला

Posted by :- Vishal Kasaudhan

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने आज अपना वोट डाला. इस दौरान नुसरत ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जब सब खत्म हो गया, तब प्रचार पर रोक लगाई, क्या चुनाव आयोग पहले सो रहा था? 

Advertisement
11:05 AM (4 वर्ष पहले)

बुद्धदेव भट्टाचार्या ने नहीं डाला वोट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्या आज वोट नहीं डालेंगे. बताया जा रहा है कि वो बीमार हैं, इस वजह से पहली बार वोट नहीं डाल रहे हैं.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

9 बजे तक 17.95 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.95 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 18.70 फीसदी, मालदा में 18.70 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 19.54 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 13.09 फीसदी, पश्चिम बर्दवान में 17.07 फीसदी मतदान हुआ है.

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं बूथ

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पश्चिम बंगाल में सातवें दौर का मतदान जारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए पहुंची हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

8:16 AM (4 वर्ष पहले)

भवानीपुर से TMC प्रत्याशी सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने डाला वोट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

भवानीपुर सीट से टीएमसी प्रत्याशी सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी के काम के नाम पर वोट दे रहे हैं, मैं राजनीति में 1962 से हूं, पहली बार मैंने अपने आपको वोट दिया है.'

8:12 AM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट, EC पर उठाए सवाल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज भवानीपुर के मित्र इंस्टिट्यूशन में मतदान किया. इस दौरान अभिषेक ने कहा कि हम जीत चुके हैं, फिलहाल अपनी सीट बढ़ाने में लगे हुए हैं.

चुनाव आयोग की भूमिका पर भी अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाए. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव आयोग काम कर रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार कोरोना से हो रही मौतों को छिपा रही है, वहां हालत बहुत खराब है.

Advertisement
7:18 AM (4 वर्ष पहले)

बंगाल में मतदान शुरू

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बंगाल में सातवें दौर का मतदान शुरू हो गया है. हर पोलिंग बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है. 

6:26 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर है चुनाव आयोग

Posted by :- Shayam Singh

बंगाल में बढ़ते कोरोना मामलों और चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग सतर्क है. वोटिंग के समय कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 15,889 मामले सामने आए हैं, वहीं 57 लोगों की मौत हो गई है. अकेले कोलकाता में ही साढ़े तीन हजार से ज्यादा करोना के मामले आए हैं.

6:17 AM (4 वर्ष पहले)

ममता के गृह क्षेत्र भवानीपुर पर आज रहेगी सबकी नजर

Posted by :- Shayam Singh

बंगाल में आज सातवें चरण के मतदान होने जा रहे हैं, इन्हीं में से एक भवानीपुर विधानसभा है, जिस पर सबकी नजर है. ममता इस समय भवानीपुर से ही विधायक हैं, लेकिन उन्होंने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है. भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस ने बिजली मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उतारा है, इनके सामने भाजपा के रुद्रनिल घोष हैं, जो तृणमूल से ही भाजपा में आए हैं.

Advertisement
Advertisement