पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग जारी चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में अब तक हुए चुनाव में 7वें चरण में सबसे कम वोटिंग हुई है. हालांकि, ये अभी फाइनल आंकड़ा नहीं है और इसमें बदलाव हो सकते हैं. फिर भी अगर अभी तक के ही आंकड़ों को देखें, तो ये अब तक की सबसे कम वोटिंग है. आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 84.63%, दूसरे चरण में 86.11%, तीसरे चरण में 84.61%, चौथे चरण में 79.90%, पांचवें चरण में 82.49% और छठे चरण में 82% वोटिंग हुई थी. जबकि, 7वें चरण में 75.06% वोटिंग दर्ज हुई है.
टीएमसी ने सीआरपीएफ पर अपने कार्यकर्ता को पीटने का आरोप लगाया है. टीएमसी का कहना है कि पश्चिम बर्द्धमान जिले के पनदाबेस्वर सीट के बूथ नंबर 217 पर सीआरपीएफ ने टीएमसी कार्यकर्ता की पिटाई की और उसे बूथ के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.
बंगाल में 11 बजे तक 37.72 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 39.59 फीसदी, मालदा में 40.15 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 42.43 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 27.56 फीसदी और पश्चिम बर्दवान में 34.17 फीसदी मतदान हुआ है.
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने आज अपना वोट डाला. इस दौरान नुसरत ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जब सब खत्म हो गया, तब प्रचार पर रोक लगाई, क्या चुनाव आयोग पहले सो रहा था?

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्या आज वोट नहीं डालेंगे. बताया जा रहा है कि वो बीमार हैं, इस वजह से पहली बार वोट नहीं डाल रहे हैं.
बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.95 फीसदी मतदान हुआ है. दक्षिण दिनाजपुर में 18.70 फीसदी, मालदा में 18.70 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 19.54 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 13.09 फीसदी, पश्चिम बर्दवान में 17.07 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल में सातवें दौर का मतदान जारी है. बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने के लिए पहुंची हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

भवानीपुर सीट से टीएमसी प्रत्याशी सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी के काम के नाम पर वोट दे रहे हैं, मैं राजनीति में 1962 से हूं, पहली बार मैंने अपने आपको वोट दिया है.'
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज भवानीपुर के मित्र इंस्टिट्यूशन में मतदान किया. इस दौरान अभिषेक ने कहा कि हम जीत चुके हैं, फिलहाल अपनी सीट बढ़ाने में लगे हुए हैं.
चुनाव आयोग की भूमिका पर भी अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाए. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव आयोग काम कर रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार कोरोना से हो रही मौतों को छिपा रही है, वहां हालत बहुत खराब है.
बंगाल में सातवें दौर का मतदान शुरू हो गया है. हर पोलिंग बूथ पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है.

बंगाल में बढ़ते कोरोना मामलों और चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग सतर्क है. वोटिंग के समय कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 15,889 मामले सामने आए हैं, वहीं 57 लोगों की मौत हो गई है. अकेले कोलकाता में ही साढ़े तीन हजार से ज्यादा करोना के मामले आए हैं.
बंगाल में आज सातवें चरण के मतदान होने जा रहे हैं, इन्हीं में से एक भवानीपुर विधानसभा है, जिस पर सबकी नजर है. ममता इस समय भवानीपुर से ही विधायक हैं, लेकिन उन्होंने इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है. भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस ने बिजली मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय को उतारा है, इनके सामने भाजपा के रुद्रनिल घोष हैं, जो तृणमूल से ही भाजपा में आए हैं.