बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी-बीजेपी में नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. हाल में कई टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, लेकिन इस बीच चर्चा है कि टीएमसी के दो बागी विधायक वापस पार्टी में लौट सकते हैं.
टीएमसी विधायक बिश्वजीत दास और सुनील सिंह (जो बीजेपी में शामिल हो गए हैं) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की टीएमसी में वापसी अटकलें तेज हो गईं हैं.
बता दें कि 30 जनवरी को बीजेपी ने फिर ममता बनर्जी को बड़ी सियासी चोट पहुंचाते हुए टीएमसी के 5 कद्दावर नेताओं ने अपने पाले में कर लिया था. टीएमसी के पूर्व नेता राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रुद्रनील घोष और रथिन चक्रवर्ती ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए.
राजीब बनर्जी ने 22 जनवरी को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. उन्हें ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी. हाल ही में विधायक बैशाली डालमिया को टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते बाहर कर दिया था. बैशाली डालमिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कद्दावर अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया की बेटी हैं.
वहीं, पश्चिम बंगाल की सियासत में ममता बनर्जी के साथ बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी और पिया दास भी दिखाई देंगी. उन्होंने रविवार को टीएमसी का दामन थाम लिया.