बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस बंपर वोटिंग के अपने-अपने मायने निकालते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने एक वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने ये कहा कि वो दबंग नेता गरीबों को बूथ पर जाने से रोकते हैं, चुनाव के दिन अगर वो ऐसा करें तो उनको घर में रोक दीजिए.'