बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे भारी संख्या में वीवीपैट की पर्चियां मिलने से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. इस मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) को निलंबित कर दिया है और FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस घटना को लेकर प्रशासन और चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं.