आज तक की एंकर श्वेता सिंह ने 31 दिनों तक बिहार की 243 सीटों पर पदयात्रा कर वोटरों का मिजाज समझा. इस जमीनी पड़ताल का सबसे बड़ा नतीजा पहले चरण के मतदान में देखने को मिला, जहां वोटिंग का रिकॉर्ड टूट गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 'पहले चरण में 64.46% वोटिंग हुई है', जो पिछले कई चुनावों के मुकाबले एक नया कीर्तिमान है.