बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. इस बुलेटिन में बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, आरजेडी की कंचना यादव और अन्य दलों के प्रवक्ताओं के साथ इस बात का विश्लेषण किया गया है कि बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत किसके पक्ष में जाएगा. एक वोटर ने डर ज़ाहिर करते हुए कहा, 'फिर जंगल राज़ बन जायेगा... काट काट के मुढ़ी लटका दिया जाता था... कम से कम उस सबसे राहत तो है.'