बिहार चुनाव की गरमाती सियासत के बीच, भाजपा प्रवक्ता धनंजय गिरी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस हुई. चर्चा के मुख्य बिंदु मोकामा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या, 'जंगलराज' बनाम 'सुशासन' का आरोप-प्रत्यारोप और चुनावी घोषणापत्र रहे. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'बिहार में पिछले छे महीनों में नौ बड़े कारोबारियों की हत्या हुई है.' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हर दिन औसतन 953 अपराध हो रहे हैं.