आज तक की विशेष पेशकश 'पदयात्रा' में श्वेता सिंह बिहार के सुपौल और अररिया जिले से ग्राउंड रिपोर्ट पेश कर रही हैं. सुपौल में कोसी नदी के कारण विस्थापित हुए लोगों का दर्द है जो 15 सालों से टीन की छत के नीचे रह रहे हैं, तो वहीं सीमांचल के अररिया में विकास और राजनीति पर बहस छिड़ी है, जिसमें नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव के कामकाज पर जनता की राय बंटी हुई है. एक स्थानीय वोटर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘राजद का सरकार जो आता था, अपराध बहुत होता था.’