आज तक के मंच पर बिहार की राजनीति और मुस्लिम प्रतिनिधित्व को लेकर भाजपा के सैयद जफर इस्लाम, जदयू के खालिद अनवर और राजद के मोहम्मद अली अशरफ फातमी के बीच तीखी बहस हुई. भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न दिए जाने पर अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि यह समाज के वोटिंग पैटर्न पर निर्भर करता है. जदयू ने अपने चार मुस्लिम उम्मीदवारों का बचाव किया और विपक्ष पर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया.