NDA में सीट बंटवारे को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी की नाराजगी बढ़ रही है. पार्टी ने इस बार 15 सीटें मांगी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनका कहना है कि "कम से कम इतनी सीटें मिलनी चाहिए वरना समझौता नहीं होगा." जबकि NDA में पार्टी को सात सीटें देने के फॉर्मूले पर विचार चल रहा है. पिछली बार भी लगभग इतनी ही सीटें लड़ी थीं, लेकिन इस बार ज्यादा सीटें मांगने की कोशिश चल रही है. मांझी अगले दो दिनों तक किसी तरह की राजनैतिक मुलाकात या बैठक में शामिल नहीं होंगे.