बिहार की चुनावी राजनीति में घुसपैठियों, विकास और आरोप-प्रत्यारोप का मुद्दा गरमा गया है. एक तीखी बहस में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के प्रतिनिधि आमने-सामने हुए. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि '20 साल से तो बिहार में थे, 10 साल से तो आप (केंद्र में) हैं, अपना हिसाब दो.' इसके जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने आरजेडी के दौर की चुनावी हिंसा और अपराध की याद दिलाते हुए कहा कि आज बिहार में शांति है और विकास हुआ है. उन्होंने घुसपैठियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए विपक्ष पर उनके 'खिदमतगार' होने का आरोप लगाया.