दिल्ली में पूर्वांचल का मुद्दा हो या, फर्जी वोटर का आरोप, ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर जोरदार संग्राम जारी है. इसके साथ ही पोस्टर वॉर भी तेज है. शनिवार को AAP ने दो पोस्टर जारी किए तो भी बीजेपी ने भी पोस्टर के जरिए पलटवार किया और केजरीवाल को 'आपदा-ए-आजम बताया'. देखें ये वीडियो.