बिहार चुनाव में भाजपा नेता गिरिराज सिंह और मैथिली ठाकुर के बयानों से राजनीतिक घमासान मच गया है. गिरिराज सिंह ने बुर्का पहनकर मतदान करने वाली महिलाओं की जांच की मांग करते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'ये पाकिस्तान नहीं है जो यहाँ शरिया कानून है'. सिंह ने चेतावनी दी कि अगर कोई आपत्ति जताता है तो बुर्का हटाकर चेहरा दिखाना होगा.