दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी 47 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर सिमट गई है. कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंका है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे केजरीवाल और उनके मंत्रियों की छवि को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है.