दिल्ली में बीजेपी 26 साल से सत्ता से बाहर है. 2025 में सरकार बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. केजरीवाल सरकार पर यमुना की सफाई और पानी की समस्या को लेकर हमला बोला गया है. बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के शासन में दिल्ली वासियों को गंदा पानी मिल रहा है और टैंकर माफिया का बोलबाला है. मोदी-शाह की जोड़ी देश भर में जीत दिला रही है, लेकिन दिल्ली में दो बार केजरीवाल जीते हैं. इस बार बीजेपी हर हाल में दिल्ली जीतना चाहती है.