बिहार में कटिहार से लेकर हाजीपुर तक जनता का गुस्सा फूट पड़ा है, जहां लोग बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के सांसदों और विधायकों से उनके पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा मांग रहे हैं. एक नागरिक ने आक्रोश में कहा, '40 साल से हम लोग फायदा दे रहे हैं, हमारा दादा दे रहे थे, हम भी दे रहे हैं, हमारा बाप भी... (लेकिन) हॉस्पिटल नहीं देख सके हैं'.