बिहार की राजनीति में मुस्लिम वोटों की भूमिका अहम है, खासकर सीमांचल, मिथिलांचल और मगध की लगभग 63 सीटों पर जहां यह निर्णायक साबित हो सकते हैं. राज्य की करीब 17% मुस्लिम आबादी का वोटिंग पैटर्न बदलता रहा है. 2015 में महागठबंधन को 80% मुस्लिम वोट मिले, जबकि 2020 में NDA के साथ लड़े नीतीश कुमार की JDU को सिर्फ 5%. देखिए रिपोर्ट.