चुनाव के पहले नतीजे के अनुसार, कल्याणपुर से जेडीयू के महेश्वर हजारी ने जीत हासिल की है. नतीजे देर से आने के बावजूद धीरे-धीरे स्पष्ट हो रहे हैं. इस इलाके में महिलाओं ने मतदान में विशेष भागीदारी दिखाई, लगभग इकहत्तर फीसदी महिलाओं ने वोट डाला. नितीश कुमार के गॉव में जश्न का माहौल है, जहां महिलाएं पारंपरिक तरीके से मिठाई वितरित कर और सिंदूर लगाकर खुशी मना रही हैं. जेडीयू के नेता अभिषेक झा से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के लोग मुख्यमंत्री बनने की तैयारियों में हैं.