बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार का शोर अब अपने चरम पर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं. कल प्रचार का आखिरी दिन है, जिसे देखते हुए आज पीएम मोदी सहरसा और कटिहार में, तो गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी में जनसभा करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाजीपुर में और प्रियंका गांधी सोनबरसा व लखीसराय में रैली कर वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी.