दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक तरफ जुबानी जंग जारी है. दूसरी तरफ यमुना के पानी में कथित जहर पर सियासी संग्राम चल रहा है. लेकिन इसी बीच दिल्ली में ईलू-ईलू वाली सियासत भी हो रही है. अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि, BJP और कांग्रेस में ईलू-ईलू चल रहा है. वहीं, बीजेपी कह रही है कि, कांग्रेस और आप में ईलू-ईलू चल रहा है.