आज तक के शो हल्ला बोल में सीतामढ़ी की जनता ने सांसद सुनील कुमार पिंटू, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा और राजद प्रतिनिधि को विकास की कमी, अधूरे ओवरब्रिज, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा. राजद प्रतिनिधि ने कहा, 'चाहते तो तेजस्वी जी भी सम्राट चौधरी की तरह फर्जी डिग्री बनवा लेते या प्रधानमंत्री के पास, नहीं बनवाया उन्होंने.' बहस के दौरान तेजस्वी यादव के नौकरी के वादों पर भी सवाल उठे, जिसके जवाब में जेडीयू ने 'नौकरी के बदले जमीन' वाले मॉडल पर तंज कसा.