दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से 7 मांगें रखी हैं, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य बजट बढ़ाने, इनकम टैक्स में छूट, जीएसटी कम करने और बुजुर्गों के लिए योजनाएं शामिल हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी मिडिल क्लास की आवाज बनेगी. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ी है.