गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले दौरा राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. कोलकाता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने पर तेज विकास का भरोसा दिया. अमित शाह ने कहा कि बंगाल से घुसपैठिए चुने-चुने कर निकाले जाएंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से बंगाल में भय और भ्रष्टाचार की स्थितियां बनी हुई हैं और भाजपा सरकार के आने पर बंगाल के गौरव और संस्कृति को पुनर्जीवित किया जाएगा.