केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी में पुनौराधाम में भव्य माता जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा. माता जानकी के पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण पर लगभग 137 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि पूरे मंदिर परिसर के विकास पर 883 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. मंदिर में लगातार पूजा, अर्चना और भजन-कीर्तन चल रहा है.