चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान 80% फॉर्म जमा होने का दावा किया है. इस दावे को विपक्ष ने जमीनी हकीकत से विपरीत बताया है. विपक्ष का कहना है कि कई जगह फर्जी तरीके से फॉर्म अपलोड किए जा रहे हैं और चुनाव आयोग इस गंभीर मामले पर चुप है. विपक्ष चुनाव आयोग और बिहार सरकार पर हमलावर है.