दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनसभाओं का दौर जोरों पर है. एक तरफ बीजेपी आक्रामक प्रचार में जुटी है और उसके फायर ब्रांड नेता मैदान में हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और आप एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं. इस बीच, अखिलेश यादव ने ‘आप’ के समर्थन का ऐलान कर दिया है और अब चुनाव के वक्त सड़कों पर भी उतरने का फैसला किया है.