रामनाथपुरम विधानसभा क्षेत्र (संख्या 211) तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय क्षेत्र में स्थित एक अर्ध-शहरी और मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र है, जिसकी पहचान ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक महत्त्व और तटीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी हुई है. यहां की सांस्कृतिक पहचान प्रमुख मंदिरों और मस्जिदों से प्रभावित है तथा बड़े धार्मिक उत्सव सामाजिक समरसता को आकार देते हैं. क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, छोटे व्यापार और विदेशों से आने वाली रेमिटेंस पर आधारित है, जबकि राज्य की कल्याणकारी योजनाएं निम्न आय वर्ग के लिए सहारा हैं.
रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर, उत्रकोसमंगलनाथ स्वामी मंदिर, थिरुपुल्लाणी का आदि जगन्नाथ स्वामी मंदिर, पंबन पुल, धनुषकोडी और समुद्री दृश्य प्रमुख आकर्षण हैं. रामेश्वरम को हिंदू धार्मिक मान्यताओं में वाराणसी के समकक्ष माना जाता है और रामसेतु व भगवान राम से जुड़े अनेक स्थल यहां की धार्मिक पहचान का हिस्सा हैं. भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र तटीय मछुआरा पट्टियों, शुष्क कृषि गांवों और अर्ध-शहरी बस्तियों से मिलकर बना है.
कृषि मानसून पर निर्भर है और तटरेखा बड़ी मछुआरा आबादी को आजीविका देती है, हालांकि आंतरिक सड़कों और सार्वजनिक परिवहन की स्थिति कमजोर है. कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा आज भी भावनात्मक और राजनीतिक रूप से संवेदनशील है, जहां मछुआरों की सुरक्षा, गिरफ्तारी और नावों की जब्ती जैसे सवाल चुनावी भावना को प्रभावित करते हैं.
मुख्य समस्याओं में अनियमित सिंचाई, बढ़ती खेती लागत, कमजोर सड़क नेटवर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, पेयजल संकट, युवाओं का पलायन और तटीय आपदाओं का खतरा शामिल हैं. मुस्लिम बहुल मतदाता आधार और प्रभावशाली जातीय समूहों वाले इस क्षेत्र में वर्तमान में डीएमके विधायक काथरबच्चा मुथुरामलिंगम प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां मतदाता विचारधारा से अधिक विकास, कल्याण योजनाओं की पहुंच, मछुआरों की सुरक्षा और जनप्रतिनिधि की उपलब्धता को महत्व देते हैं.
D.kuppuramu
BJP
K.ilango
NTK
P.malaichamy
IND
G.muniyasamy
AMMKMNKZ
K.p Saravanan
MNM
E Vinoth
IND
Suryaprakash
IND
Nota
NOTA
Misra G
IND
Allapichai
BSP
Amuthan
NMK
B Vijayaprakash
IND
K.kurunthappan
IND
S.suresh
IND
V.jayaprakash
MIDP
Saleem
IND
N Muniyasami
IND
R.s.wilhelm Benjamin Anand
BHUDRP
Asanali
IND
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती के अवसर पर मदुरंतकम पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत नेताजी और तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके की. प्रधानमंत्री ने इस रैली को तमिलनाडु में बदलाव का शंखनाद बताते हुए कहा कि राज्य की जनता अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और भाजपा-एनडीए गठबंधन उनकी पहली पसंद बनकर उभरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सवाल यही है कि विकास की सौगात देकर बीजेपी के लिए पीएम मोदी क्या सियासी जमीन उपजाऊ बना पाएंगे?
चुनाव आयोग ने अभिनेता-राजनेता विजय की TVK को ‘व्हिसल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह विजय की पहली पसंद थी. 2026 विधानसभा चुनाव TVK की पहली चुनावी लड़ाई होगी. पार्टी को भरोसा है कि विजय मुख्यमंत्री बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के अभियान की शुरुआत करेंगे. वह मदुरांतकम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें एआईएडीएमके समेत सभी एनडीए सहयोगी दलों के नेता उनके साथ मंच साझा करेंगे.
तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन में बढ़ती खींचतान को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में साढ़े चार घंटे लंबी मैराथन बैठक की. पार्टी नेतृत्व ने गठबंधन में दरार पैदा करने वाले बयानों पर नेता प्रवीण चक्रवर्ती को कड़ी फटकार लगाई है. पार्टी ने नेताओं को मीडिया से दूर रहने और बयानबाजी न करने की नसीहत दी है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले जल्लीकट्टू के अखाड़े से स्टालिन सरकार ने बड़ा सियासी संदेश दिया है. तमिल अस्मिता के प्रतीक इस खेल को नौकरी से जोड़कर डीएमके ने परंपरा, गौरव और शासन को एक फ्रेम में पेश किया है. यह फैसला सांस्कृतिक सम्मान के साथ चुनावी रणनीति भी माना जा सकता है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले सूबे में एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख थलापति विजय को एनडीए में आने का न्योता दिया है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दांव चले जाने लगे हैं. डीएमके ने कांग्रेस को मर्जी के मुताबिक सीटें देने से इनकार किया तो पार्टी का एक धड़ा अभिनेता से नेता थलपति विजय की पार्टी के साथ गठबंधन की वकालत शुरू कर दी है. ऐसे में राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर एक तीर से 3 निशाना साधते नजर आए.
तमिलनाडु में चुनाव से पहले पोंगल के मौके पर सियासी गिफ्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. DMK और ADMK के नेता व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं को महंगे उपहार बांट रहे हैं. बीजेपी ने इसे चुनावी लालच बताया है, जबकि DMK इसे पुरानी परंपरा बता रही है. इस बार उपहारों का पैमाना पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे. उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से अगले 90 दिनों तक बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया.