मदुरै सेंट्रल (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 193) मदुरै क्षेत्र का राजनीतिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक केंद्र है. यह निर्वाचन क्षेत्र शहर के ऐतिहासिक हृदय को समेटे हुए है, जहां विरासत, व्यापार, शासन और शहरी आजीविका का घना संगम देखने को मिलता है. मीनाक्षी अम्मन मंदिर और उसके आसपास के पारंपरिक बाजारों के इर्द-गिर्द केंद्रित यह क्षेत्र केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि प्रतीकात्मक रूप से भी मदुरै का केंद्र है-जहां इतिहास, पहचान और सत्ता एक-दूसरे से मिलते हैं.
परिधीय या अर्ध-शहरी क्षेत्रों के विपरीत, मदुरै सेंट्रल निरंतर शहरी दबाव में कार्य करता है. यहां लिया गया हर नीतिगत निर्णय, बुनियादी ढांचे से जुड़ी हर परियोजना और नागरिक सुविधाओं की हर कमी तुरंत दिखाई देती है, उस पर बहस होती है और उसका राजनीतिक असर पड़ता है. इस क्षेत्र का मतदाता वर्ग जागरूक, मुखर और प्रदर्शन-आधारित है.
राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से, इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पी.टी.आर. पलानीवेल थियागा राजन करते हैं, जो सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं के मंत्री तथा राज्य के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके हैं. वे 2016 और 2021 में यहां से निर्वाचित हुए. एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता होने के साथ-साथ, वे अपनी ईमानदारी और मतदाताओं से गहरे जुड़ाव के लिए सम्मानित माने जाते हैं.
राजनीतिक रूप से मदुरै सेंट्रल एक जटिल और प्रतिस्पर्धी मतदाता वातावरण को दर्शाता है, जो जातीय गणित, व्यापारियों के प्रभाव, शहरी श्रमिक वर्ग की चिंताओं और राजनीतिक रूप से सजग मध्यम वर्ग से आकार लेता है। पारंपरिक पार्टी निष्ठाएं मौजूद हैं, लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन, स्वच्छता, कानून-व्यवस्था और व्यावसायिक नियमन जैसे स्थानीय प्रशासनिक मुद्दों के कारण ये निष्ठाएं अक्सर परखी जाती हैं.
व्यापारी, छोटे दुकानदार, मंदिर पर निर्भर कामगार, ऑटो चालक, सेवा क्षेत्र के कर्मचारी और सरकारी कर्मी इस निर्वाचन क्षेत्र की रीढ़ हैं. यहां चुनावी नतीजे प्रायः बड़े वैचारिक मुद्दों की बजाय वार्ड-स्तरीय सूक्ष्म समस्याओं और उम्मीदवार की उपलब्धता व पहुंच से तय होते हैं.
मदुरै सेंट्रल में मंदिर क्षेत्र, पारंपरिक बाज़ार, पुराने आवासीय वार्ड, थोक व्यापार क्षेत्र, प्रशासनिक कार्यालय और घने मिश्रित-उपयोग वाले मोहल्ले शामिल हैं. विश्व-प्रसिद्ध और ऐतिहासिक संगम कालीन मीनाक्षी अम्मन मंदिर इसी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है. हर इलाके की अपनी अलग मांगें हैं. व्यापारी ट्रैफिक अनुशासन और वेंडिंग नियमन चाहते हैं, निवासी स्वच्छता और जल निकासी की मांग करते हैं, जबकि मंदिर से जुड़े क्षेत्रों में सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई को प्राथमिकता दी जाती है.
विकास के संदर्भ में, अपनी दृश्यता और प्रतीकात्मक महत्व के कारण मदुरै सेंट्रल को निरंतर सार्वजनिक निवेश का लाभ मिलता है. सड़कें, स्ट्रीट लाइटिंग, स्मार्ट-सिटी तत्व और सौंदर्यीकरण परियोजनाएं नियमित रूप से घोषित होती हैं. हालांकि, क्रियान्वयन में खामियां, समन्वय की कमी और रखरखाव की समस्याएं इनके प्रभाव को कम कर देती हैं.
स्थानीय अर्थव्यवस्था व्यापार, पर्यटन, आतिथ्य और सेवा क्षेत्रों के सहारे मजबूत बनी हुई है. फिर भी, बढ़ते किराए, आवासीय स्थानों का सिमटना और पुराने इलाकों में जीवन-स्तर में गिरावट उभरती चिंताएं हैं.
इस निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख हॉटस्पॉट्स में मीनाक्षी अम्मन मंदिर क्षेत्र, अवनी मूला वीथि और पारंपरिक बाजार, टाउन हॉल रोड का व्यावसायिक क्षेत्र, पेरियार बस स्टैंड इलाका, रेलवे जंक्शन की पहुंच सड़कें और प्रशासनिक कार्यालयों के क्लस्टर शामिल हैं.
मुख्य समस्याओं में लगातार ट्रैफिक जाम और पार्किंग की कमी, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन, जल निकासी में अवरोध और मानसून के दौरान जलभराव, सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण, त्योहारों और पीक सीजन में भीड़, पुराने वार्डों में घटती आवासीय गुणवत्ता, नागरिक नियमों के असंगत प्रवर्तन तथा व्यावसायिक इमारतों में अग्नि और सुरक्षा जोखिम शामिल हैं.
मतदाता मनोदशा के लिहाज से, व्यापारी ट्रैफिक अनुशासन, स्वच्छता और पूर्वानुमेय नियमन को प्राथमिकता देते हैं. निवासी भीड़भाड़ और जीवन-स्तर में गिरावट से थकान व्यक्त करते हैं. छोटे व्यवसायी चयनात्मक कार्रवाई के बजाय नियमों के समान और निरंतर प्रवर्तन की मांग करते हैं. युवा वर्ग सेवा, पर्यटन और रिटेल क्षेत्रों में रोजगार की उम्मीद करता है. महिलाएं सुरक्षा, स्वच्छता और भरोसेमंद नागरिक सेवाओं को अहम मानती हैं, जबकि वरिष्ठ नागरिक पैदल चलने योग्य सड़कों और बेहतर आपातकालीन पहुंच की अपेक्षा रखते हैं. यहां के मतदाता अपने विधायक की उपलब्धता और त्वरित प्रतिक्रिया पर करीबी नजर रखते हैं-प्रदर्शन और समस्या-समाधान, प्रतीकात्मक राजनीति से कहीं अधिक महत्त्व रखते हैं.
Jothi Muthuramalingam N
ADMK
Mani B
MNM
Pandiammal J
NTK
Kremmer Suresh
IND
Sikkandar Batcha G S
SDPI
Nota
NOTA
Krishnaprabbu M R
IND
Eswari M
MIDP
Thavamani A
BSP
Elangovan R
IND
Rajasuriyaa K R
IND
Rajakumar Naidu E V S
TTNP
Sivasankar S
IND
Sathiyendran N
IND
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती के अवसर पर मदुरंतकम पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत नेताजी और तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके की. प्रधानमंत्री ने इस रैली को तमिलनाडु में बदलाव का शंखनाद बताते हुए कहा कि राज्य की जनता अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और भाजपा-एनडीए गठबंधन उनकी पहली पसंद बनकर उभरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सवाल यही है कि विकास की सौगात देकर बीजेपी के लिए पीएम मोदी क्या सियासी जमीन उपजाऊ बना पाएंगे?
चुनाव आयोग ने अभिनेता-राजनेता विजय की TVK को ‘व्हिसल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह विजय की पहली पसंद थी. 2026 विधानसभा चुनाव TVK की पहली चुनावी लड़ाई होगी. पार्टी को भरोसा है कि विजय मुख्यमंत्री बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के अभियान की शुरुआत करेंगे. वह मदुरांतकम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें एआईएडीएमके समेत सभी एनडीए सहयोगी दलों के नेता उनके साथ मंच साझा करेंगे.
तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन में बढ़ती खींचतान को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में साढ़े चार घंटे लंबी मैराथन बैठक की. पार्टी नेतृत्व ने गठबंधन में दरार पैदा करने वाले बयानों पर नेता प्रवीण चक्रवर्ती को कड़ी फटकार लगाई है. पार्टी ने नेताओं को मीडिया से दूर रहने और बयानबाजी न करने की नसीहत दी है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले जल्लीकट्टू के अखाड़े से स्टालिन सरकार ने बड़ा सियासी संदेश दिया है. तमिल अस्मिता के प्रतीक इस खेल को नौकरी से जोड़कर डीएमके ने परंपरा, गौरव और शासन को एक फ्रेम में पेश किया है. यह फैसला सांस्कृतिक सम्मान के साथ चुनावी रणनीति भी माना जा सकता है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले सूबे में एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख थलापति विजय को एनडीए में आने का न्योता दिया है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दांव चले जाने लगे हैं. डीएमके ने कांग्रेस को मर्जी के मुताबिक सीटें देने से इनकार किया तो पार्टी का एक धड़ा अभिनेता से नेता थलपति विजय की पार्टी के साथ गठबंधन की वकालत शुरू कर दी है. ऐसे में राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर एक तीर से 3 निशाना साधते नजर आए.
तमिलनाडु में चुनाव से पहले पोंगल के मौके पर सियासी गिफ्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. DMK और ADMK के नेता व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं को महंगे उपहार बांट रहे हैं. बीजेपी ने इसे चुनावी लालच बताया है, जबकि DMK इसे पुरानी परंपरा बता रही है. इस बार उपहारों का पैमाना पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे. उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से अगले 90 दिनों तक बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया.