कांचीपुरम (विधानसभा क्षेत्र संख्या 37) तमिलनाडु के सबसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहरों में से एक है. यह एक ऐसा विरासत-आधारित शहरी विधानसभा क्षेत्र है जहां प्राचीन मंदिर, रेशम बुनाई की परंपरा और घनी आबादी वाला शहरी जीवन एक साथ जुड़ा हुआ है. विश्वभर में यह नगर “हजार मंदिरों का शहर” और प्रसिद्ध कांचीपुरम सिल्क साड़ियों के लिए जाना जाता है.
यहां की अर्थव्यवस्था में तीर्थयात्रा और पारंपरिक उद्योग दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका है. लेकिन रोजमर्रा की समस्याएं भी लोगों के जीवन को प्रभावित करती हैं.
कांचीपुरम में एकाम्बरेश्वरर (प्राचीनतम मंदिरों में से एक), कामाक्षी अम्मन, वरदराज पेरुमल और उलागलांधा पेरुमल (दिव्यदेशम्) जैसे प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैं, साथ ही कांची कामकोटि पीठ (शंकर मठ) भी यहीं है. वरदराज पेरुमल मंदिर में हर 40 वर्ष में होने वाला ‘अत्थि वरद’ दर्शन लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. पुराणों में इस नगर को ‘नागरेषु कांची’ कहा गया है.
राजनीतिक दृष्टि से भी यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं डीएमके के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई का जन्म हुआ था और उन्होंने 1957 में इसी क्षेत्र से चुनाव जीता था. सामाजिक रूप से यहां मंदिरों से जुड़े समुदाय, रेशम बुनकर, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, शहरी गरीब, छात्र और पर्यटन पर निर्भर लोग रहते हैं.
जाति और पेशागत संगठन, विशेषकर बुनकर समुदाय, अब भी प्रभावशाली हैं, लेकिन अब मतदाताओं की प्राथमिकताओं में शहरी सुविधाएं, बुनियादी ढांचा और रोजगार की सुरक्षा अधिक अहम होती जा रही है. भौगोलिक रूप से चेन्नई से सड़क और रेल द्वारा यह क्षेत्र अच्छी तरह जुड़ा है, परंतु संकरी ऐतिहासिक गलियों में यातायात जाम एक बड़ी समस्या है.
वेगवती नदी और मंदिरों के तालाब जल निकासी और बाढ़ प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. प्रमुख क्षेत्रों में मंदिर परिसर, रेशम बुनाई की गलियां, बाजार और व्यावसायिक क्षेत्र, नदी व तालाबों के आसपास के इलाके, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन शामिल हैं. यहां की मुख्य समस्याओं में यातायात जाम और पार्किंग की कमी, मानसून में जलभराव, गर्मियों में पेयजल संकट, पारंपरिक रेशम उद्योग का पतन, त्योहारों के दौरान सफाई की चुनौती और जलस्रोतों पर अतिक्रमण शामिल हैं.
मतदाताओं की मनोदशा के अनुसार बुनकर रोजगार सुरक्षा, सब्सिडी, आवास और बाजार तक पहुंच चाहते हैं. निवासी जल निकासी, पानी की आपूर्ति और सड़कों के रखरखाव को प्राथमिकता देते हैं. व्यापारी पार्किंग, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन की मांग करते हैं तो वहीं महिलाएं पानी, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर देती हैं, जबकि बुज़ुर्ग और तीर्थयात्री पैदल चलने की सुविधा और सार्वजनिक सुविधाओं को महत्व देते हैं.
इस प्रकार कांचीपुरम आज भी एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां आस्था, रेशम, इतिहास और शासन आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं.
P. Magesh Kumar
PMK
S. Saldin
NTK
B. Gopinath
MNM
Nota
NOTA
N. Manogaran
AMMKMNKZ
L. Arulnathan
IND
K. Prabakaran
BSP
D.gnanamoorthy
IND
M. Meganathan
NGPP
J. Jayaraj
IND
S. Srinivasan
IND
T. Magesh
IND
R. Vinothraj
IND
P. Ezhilarasan
IND
M.elangovan
IND
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म-जयंती के अवसर पर मदुरंतकम पहुंचे प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत नेताजी और तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करके की. प्रधानमंत्री ने इस रैली को तमिलनाडु में बदलाव का शंखनाद बताते हुए कहा कि राज्य की जनता अब डीएमके के कुशासन से मुक्ति चाहती है और भाजपा-एनडीए गठबंधन उनकी पहली पसंद बनकर उभरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल और तमिलनाडु के दौरे पर पहुंच रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिहाज से पीएम मोदी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सवाल यही है कि विकास की सौगात देकर बीजेपी के लिए पीएम मोदी क्या सियासी जमीन उपजाऊ बना पाएंगे?
चुनाव आयोग ने अभिनेता-राजनेता विजय की TVK को ‘व्हिसल’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह विजय की पहली पसंद थी. 2026 विधानसभा चुनाव TVK की पहली चुनावी लड़ाई होगी. पार्टी को भरोसा है कि विजय मुख्यमंत्री बनेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के अभियान की शुरुआत करेंगे. वह मदुरांतकम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें एआईएडीएमके समेत सभी एनडीए सहयोगी दलों के नेता उनके साथ मंच साझा करेंगे.
तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस के बीच गठबंधन में बढ़ती खींचतान को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में साढ़े चार घंटे लंबी मैराथन बैठक की. पार्टी नेतृत्व ने गठबंधन में दरार पैदा करने वाले बयानों पर नेता प्रवीण चक्रवर्ती को कड़ी फटकार लगाई है. पार्टी ने नेताओं को मीडिया से दूर रहने और बयानबाजी न करने की नसीहत दी है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले जल्लीकट्टू के अखाड़े से स्टालिन सरकार ने बड़ा सियासी संदेश दिया है. तमिल अस्मिता के प्रतीक इस खेल को नौकरी से जोड़कर डीएमके ने परंपरा, गौरव और शासन को एक फ्रेम में पेश किया है. यह फैसला सांस्कृतिक सम्मान के साथ चुनावी रणनीति भी माना जा सकता है.
तमिलनाडु चुनाव से पहले सूबे में एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख थलापति विजय को एनडीए में आने का न्योता दिया है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दांव चले जाने लगे हैं. डीएमके ने कांग्रेस को मर्जी के मुताबिक सीटें देने से इनकार किया तो पार्टी का एक धड़ा अभिनेता से नेता थलपति विजय की पार्टी के साथ गठबंधन की वकालत शुरू कर दी है. ऐसे में राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर एक तीर से 3 निशाना साधते नजर आए.
तमिलनाडु में चुनाव से पहले पोंगल के मौके पर सियासी गिफ्ट पॉलिटिक्स तेज हो गई है. DMK और ADMK के नेता व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं को महंगे उपहार बांट रहे हैं. बीजेपी ने इसे चुनावी लालच बताया है, जबकि DMK इसे पुरानी परंपरा बता रही है. इस बार उपहारों का पैमाना पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नजर आ रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे. उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से अगले 90 दिनों तक बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया.