महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 राज्यों की 15 सीटों पर बुधवार को वोटिंग हुई. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य में 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी-नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने सत्ता बरकरार रखने की मजबूत कोशिश की है, जबकि विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन भी सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. हालांकि, पिछली बार से मतदान कम हुआ. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 2019 में 61.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
मुंबई में पिछली बार से ज्यादा वोटिंग
नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में बुधवार को 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुंबई में 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ. 2019 के चुनावों में मुंबई में मतदान का आंकड़ा 50.67 प्रतिशत था. बता दें कि 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 1,00,186 मतदान केंद्रों पर 4,100 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हुआ, जो 2019 के चुनावों में 96,654 केंद्रों से अधिक थे.
कौन कितनी सीटों पर लड़ा
महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजीत पवार नेतृत्व वाले एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. वहीं, विपक्षी MVA गठबंधन में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे.
यह भी पढ़ें: Exit poll: महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी उपचुनाव में NDA को बंपर बढ़त के ये 5 कारण हैं जिम्मेदार? । Opinion
अब जानें झारखंड का हाल
झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनावों के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ, जिसमें 1.23 करोड़ मतदाताओं में से 68 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने कहा कि यह 2019 में हुए 67.04 प्रतिशत मतदान से अधिक है. पहले चरण में 43 सीटों पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिससे अब तक 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के चुनाव पूरे हो गए हैं.
चुनाव अधिकारी के अनुसार, जमतारा जिले में 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बोकारो जिले में सबसे कम 60.97 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राजनीतिक हलचल के बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने अपने कल्याणकारी योजनाओं के बल पर सत्ता बनाए रखने की कोशिश की है, जबकि NDA सत्ता छीनने की कोशिश कर रहा है.
उपचुनावों में कैसा रहा मतदान
उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में 50 से 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में जैसे कि गाजीपुर, कटेहरी, खैर और अन्य में 49.3 से 56.7 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जबकि केरल में पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में 70.51 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब में चार विधानसभा क्षेत्रों में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें गिद्दरबाहा में 81 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 63 प्रतिशत, चब्बेवाल में 53 प्रतिशत और Barnala में 54 प्रतिशत मतदान हुआ.