scorecardresearch
 

UP By Election Results : खैर में BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38393 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत, सपा को मिली शिकस्त

अलीगढ़ की खैर सीट पर हुए उपचुनाव में BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38393 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी चारु केन को शिकस्त दी है. चारु केन को उपचुनाव में कुल 61788 वोट मिले जबकि सुरेंद्र दिलेर को 100181 मत मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी उम्मीदवार पहल सिंह को 13365 वोट हासिल हुए हैं.

Advertisement
X
खैर में बीजेपी को मिली जीत
खैर में बीजेपी को मिली जीत

उत्तर प्रदेश की खैर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने 38393 वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारु केन को शिकस्त दे दी है.

चारु केन को उपचुनाव में कुल 61788 वोट मिले जबकि विजयी घोषित हुए सुरेंद्र दिलेर को 100181 मत मिले हैं. बीएसपी उम्मीदवार पहल सिंह को 13365 वोट हासिल हुए हैं.

- अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 25023 वोटों की बनाई बढ़त
BJP - सुरेंद्र दिलेर- 60988 वोट
SP - चारु केन -35965 वोट
BSP - डॉ. पहल सिंह - 8877 वोट

- अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर 15वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 19884 वोटों की बनाई निर्णायक बढ़त
BJP - सुरेंद्र दिलेर- 49380 वोट
SP - चारु केन - 29496 वोट
BSP - डॉ. पहल सिंह - 7709 वोट

- खैर सीट पर छठे राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 10586 वोटों की बनाई बढ़त

Advertisement

BJP-सुरेंद्र दिलेर - 21514 वोट
SP-चारु केन - 10928 वोट
BSP-डॉ. पहल सिंह - 4143 वोट
ASP-नितिन कुमार  चौटेल - 2036 वोट

- खैर में पांचवें राउंड की की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर ने 9120 वोटों की बनाई बढ़त

BJP - सुरेंद्र दिलेर - 18333 वोट
SP - चारु केन - 9213 वोट
BSP - डॉ. पहल सिंह - 3514 वोट
ASP- नितिन कुमार  चौटेल- 1454 वोट
 

- अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 3280 वोटों की बनाई बढ़त

दूसरे राउंड के बाद

सुरेंद्र दिलेर (BJP)- 7226
चारु केन (SP)- 3946

- अलीगढ़ के खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने तीन हजार से ज्यादा वोटों की बनाई बढ़त 

पहले राउंड के बाद:-

BJP - सुरेंद्र दिलेर - 3443
SP - चारु केन - 1738
BSP - डॉ. पहल सिंह - 748
 

- खैर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

- सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 

- वोटिंग की बात करें तो खैर सीट पर कुल 46.43 फीसदी मतदान हुआ था. वैसे तो ये सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है, लेकिन सपा ने चारू कैन को अपना उम्मीदवार बनाकर इस सीट पर मजबूत टक्कर दी है. 

Advertisement

2022 के चुनाव में दूसरे नंबर पर थीं चारू कैन

अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो अलीगढ़ जिले की आरक्षित खैर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनूप प्रधान वाल्मीकि विधायकी जीते थे. इस सीट पर बसपा उम्मीदवार डॉक्टर चारू कैन 65 हजार 302 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं. सपा गठबंधन से आरएलडी के उम्मीदवार को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.   

खैर में कैसा है जातीय समीकरण? 

जातीय-सामाजिक समीकरणों की बात करें तो खैर में 1 लाख 25 हजार के करीब जाट, 90 हजार के करीब ब्राह्मण और 50 हजार दलित मतदाताओं के होने का अनुमान है. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक करीब 40 हजार मुस्लिम, करीब 25 हजार वैश्य मतदाता भी हैं, जोकि किंगमेकर की भूमिका में हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement