मादीपुर विधानसभा सीट भी बीजेपी के झोली में आई है. यहां से बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 52019 वोट मिले हैं. जबकि आप की राखी बिड़लान को 41120 वोट मिले हैं. इसके अलावा कांग्रेस के जेपी पनवार को 17958 वोट मिले हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रूप सिंह अहिरवार को सिर्फ 321 वोट मिले हैं.
मादीपुर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 70 दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. मादीपुर निर्वाचन क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. मादीपुर 9 अन्य विधानसभा क्षेत्रों - उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: Madipur, "Karawal Nagar, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:
पिछले दो विधानसभा चुनावों से यहां से आप जीत दर्ज करते आ रही थी. हालांकि, इस बार पार्टी को यहां से हार का सामना करना पड़ा है. पार्टी ने इस बार यहां से गिरीश सोनी के बजाय राखी बिड़लान को उतारा था.
यह भी पढ़ें: Madipur, "Gokalpur, Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025 Live:
2020 में कुछ ऐसा था यहां का नतीजा
आप के गिरीश सोनी को 64440 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के कैलाश सांकला को 41,721 वोट मिले
कांग्रेस के जय प्रकाश पंवार को 6,788 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के गिरीश सोनी को 66,571 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के राज कुमार को 37,184 वोट मिले
कांग्रेस के माला राम गंगवाल को 10,350 वोट मिले थे.