scorecardresearch
 

Khinwsar By Election Result Highlights: खींवसर सीट पर बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने दर्ज की जीत, कनिका बेनीवाल को हराया

Khinwsar By Election Result : राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां से बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने जीत दर्ज की है. जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हार मिली है.

Advertisement
X
Khinvsar By Election Result
Khinvsar By Election Result

Khinwsar By Election Result Highlights:  (Rajasthan) की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां से बीजेपी के रेवंतराम डांगा ने आरएलपी की कनिका बेनीवाल को हरा दिया है. डांगा को 108628 वोट मिले हैं. जबकि कनिका बेनीवाल को सिर्फ 94727 वोट ही प्राप्त हुए हैं. 

कनिका बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल के साथी रहे रेवतराम डांगा फिर से बीजेपी की तरफ से खड़े हुए थे. इधर, कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक तोड़ते हुए अपने पुराने प्रत्याशी सवाई सिंह चौधरी की पत्नी डाक्टर रतन सिंह को चुनाव में उतारा था. लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाईं.

खींवसर विधानसभा सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राजधानी भी कही जाती है. इस सीट पर 2008 से लेकर आज तक हनुमान बेनीवाल का मुकाबला कोई भी पार्टी नहीं कर पाई है. इस सीट पर हनुमान बेनीवाल ही लगातार जीत रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने 2008 में बीजेपी प्रत्याशी के रूप मैं खींवसर सीट जीते. उसके बाद वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ पर विवादित बयान देने के कारण हनुमान बेनीवाल को पहले पार्टी ने निलंबित किया, उसके बाद उनको निष्कासित किया. उसके बाद निर्दलीय चुनाव जीते और फिर 2018 में अपनी ही पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़े. 

Advertisement

By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

2019 में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करके सांसद बने तो उपचुनाव में भाई नारायण बेनीवाल को खींवसर का विधायक बनाया. साल 2023 में भाई की जगह खुद लड़े मगर इस बार महज 2000 वोटों से जीते और 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही आरएलपी कहीं नहीं जीत पाईस़, तो कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करके एक बार फिर सांसद बन गए. इस बार खाली हुई सीट पर भाई की जगह अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उतारा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement