Dera Baba Nanak By Election Result: पंजाब के डेरा बाबा नानक विधानसभा में उपचुनाव के नतीजे आज चुके हैं. यहां AAP के गुरदीप सिंह रंधावा को 5699 वोटों से जीत मिली है. बता दें कि डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पंजाब के गुरदासपुर जिले में आती है और एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यहां कांग्रेस ने गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा आप से गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा से रवि करण सिंह काहलों मैदान में हैं. इस बार डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह आज साफ हो जाएगा.
UPDATES
-AAP के गुरदीप सिंह रंधावा को 5699 वोटों से जीत दर्ज की है.
-7 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है.अब आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा 505 वोट से आगे हो गए हैं.
-जतिंदर कौर रंधावा 1693 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के के गुरदीप सिंह रंधावा हैं.
-कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा 3323 वोटों से आगे चल रही हैं.
-शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा 2518 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.
- उपचुनाव में यहां 63 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
बताते चलें कि विधानसभा में उपचुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प के बाद के माहौल तनावपूर्ण हो गया और भारी मात्रा में पुलिस लगानी पड़ी थी.
By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें
इस सीट पर साल 2022 में इंडियन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 2022 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिरोमणि अकाली दल के रविकरण सिंह कहलोन को 466 वोटों के मार्जिन से हराया था.
2012 से यहां काबिज रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा
डेरा बाबा नानक सीट पर अभी तक कांग्रेस का कब्जा बना हुआ है. जिसके तहत इस सीट पर 2012 से कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 2012 में रंधावा ने अकाली दल के सुचा सिंह को 2,940 मतों के अंतर से हराया था. 2017 में भी कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा और अकाली दल के सुचा सिंह का मुकाबला हुआ. जिसमें सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 1,194 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.